देश के इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल, अब इन राज्यों ने भी कर ली है खोलने की तैयारी

देश के इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल, अब इन राज्यों ने भी कर ली है खोलने की तैयारी

School Reopening: कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब संक्रमण में कमी होने पर कई राज्यों के भीतर स्कूल-कॉलेज की गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है। इससे पहले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ाया जा रहा था। मगर अब तमाम राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। धीरे-धीरे राज्य सरकारें इस ओर कदम बढ़ा रही हैं। इस दौरान केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के साथ ही कई प्रकार की सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

यहां खुल चुके हैं स्कूल :

बता दें कि देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां पिछले दो महीने पहले ही स्कूलों को खोल दिया गया था। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम शामिल हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड, हरियाणा और राजस्थान ऐसे प्रदेश हैं, जहां हाल ही स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि अभी यहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल आने की अनुमति दी गई है, लेकिन मध्यप्रदेश ने 1 जनवरी से साइंस कॉलेजों को खोलने की अनुमति भी प्रदान कर दी है।

इन राज्यों में खोलने की तैयारी :

देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां अब स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है। बिहार राज्य की बात करें तो यहां सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 4 जनवरी से स्कूलों को खोल दिया ​जाएगा। इसके अलावा कर्नाटक, पॉन्डिचेरी में भी नए साल से स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है।

यहां नहीं खुलेंगे स्कूल :

देश में कई राज्य ऐसे भी हैं जहां कोरोना के चलते अभी तक स्कूलों को खोलने का फैसला नहीं लिया गया है। इनमें जम्मू कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं। यहां की सरकारों ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला नहीं लिया है। चूंकि यहां कोरोना की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले चिंताजनक है। इसलिए सरकार आगामी सत्र के लिए नर्सरी में होने वाले एडमिशन को भी रद्द करने पर विचार कर रही है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *