Post Office: डाक घर खाता धारकों के लिए 12 दिसंबर से नए नियम लेकर आ रहा है। जिसमें किसी भी प्रकार के बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस की निर्धारित राशि रखना अब जरूरी होगा। यदि ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो खाते के रखरखाव के तौर पर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। जी हां, अब डाक घर के बचत खाता धारकों को अपने अकाउंट में कम से कम 500 रुपए मिनिमम बैलेंस के रूप में रखना अनिवार्य होगा। ये नियम आगामी 12 दिसंबर 2020 से प्रभावी हो जाएंगे। बता दें कि डाक विभाग अपने बैंकिंग सेक्टर को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस तरह के नए नियम लेकर आ रहा है।
पहले इन्हीं खातों पर लागू था नियम :
बता दें कि वर्तमान में डाक घर बचत खाते के तहत सिर्फ चेकबुक सुविधा लेने वाले खाताधारकों को 500 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना होता है। शेष बिना चेकबुक वाले खाताधारकों को 50 रुपए बैलेंस रखना होता है। मगर अब 12 दिसंबर से ये नियम बदल जाएंगे। अब से बचत अथवा लघु बचत खाते में मिनिमम 500 रुपए रखना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर खाताधारक से 100 रुपए का शुल्क वसूला जाएगा।
ये रहेगा चार्ज :
डाक विभाग की ओर से जारी नई गाइड़लाइन के अनुसार अब बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखने पर खाते के रखरखाव के रुप में खाताधारक से 100 रुपए सर्विस चार्ज एवं 18 रुपए जीएसटी चार्ज भी देना होगा। यदि खाताधारक ज्यादा समय तक शुल्क जमा नहीं कराते हैं तो उनका खाता ही बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी डाक घर एवं उप डाक घरों को ऐसे खाताधारकों की सूची तैयार करने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।