वित्तीय संकट की चपेट में आए यस बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों को अचानक टेंशन में डाल दिया है। वहीं आरबीआई ने ग्राहकों को उनके पैसों की सलामती का भरोसा भी दिया है। इससे एक दिन पहले ही गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक आदेश जारी किया कि यस बैंक के खाताधारक अपनी जमा रकम में से अब 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि नहीं निकाल सकते। इस खबर को सुनते ही ग्राहकों के हाथ पैर फूल गए और बैंक के एटीएम्स के बाहर लंबी लंबी कतारें लग गईं।
ऐसे में कई जगह एटीएम्स के सिस्टम्स में तकनीकि खराबी के चलते लोग एक से दूसरे एटीएम्स और बैंकों में भागते दिखाई दिए। यही नहीं नेट बैंकिंग से भी ग्राहकों को पैसा ट्रांसफर करने में खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बता दें कि यस बैंक के अधिकारों पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए बैंक के निदेशक मंडल को बर्खास्त कर दिया है और उसकी जगह पर एसबीआई बैंक के पूर्व डीएमडी प्रशांत कुमार को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। फिलहाल इनकी नियुक्ति एक महीने के लिए की गई है।
5 लाख तक भी निकाल सकेंगे पैसे :
यस बैंक में खाताधारक को अपने किसी प्रकार के चाहे एक से अधिक अकाउंट क्यों न हों उनसे 3 अप्रैल तक कुल 50 हजार रुपए ही निकालने की छूट प्रदान की गई है। ऐसे में ग्राहक अपने खर्चे के हिसाब से बैंक से पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा यदि घर में शादी समारोह, परिजन के इलाज अथवा बच्चों की पढ़ाई जैसी अन्य परिस्थितियों में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से निकासी में छूट प्रदान करते हुए 5 लाख तक रखा है। वहीं आरबीआई ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा है कि टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ग्राहकों के पैसों को किस तरह से सुरक्षित किया जाए उसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।