टोल की मार, रास्ता बीमार..
Delhi. केंद्र सरकार जयपुर से दिल्ली के बीच की दूरी को भले ही कम करना चाह रही हो, लेकिन आमजन के लिए ये सफर दिनोंदिन महंगा होता जा रहा है। बता दें कि अब एक सितंबर से जयपुर से दिल्ली आना और जाना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाइवे एनएच-8 के शाहजहांपुर, मनोहरपुर और दौलतपुर टोल की दरों में अब बीस रुपए तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। टोल की ये बढ़ी हुई दरें 31 अगस्त की मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी। इसके साथ ही मासिक पास की दरों में भी वृद्धि की गई है।
टोल की नई दरें —
टोल की मार, रास्ता बीमार
जयपुर से दिल्ली का सफर पहले ही लोगों के लिए सर दर्द बना हुआ था, ऐसे में टोल की दरों में बढ़ोतरी कर इसे और भी मुश्किल कर दिया है। वहीं किसान आंदोलन के चलते वाहन चालकों को पहले ही लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। साथ ही नेशनल हाइवे की बात करें तो सड़क के हालात भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं हैं। कई जगह खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं। बावजूद इसके टोल में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।