देशभर में शुरू हो सकता है यातायात, केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत

देशभर में शुरू हो सकता है यातायात, केंद्रीय मंत्री ने दिए संकेत

– सार्वजनिक परिवहन शुरू करने को लेकर जारी हो सकते हैं नए दिशा निर्देश..

देशभर में सड़कों पर सार्व​जनिक परिवहन को बंद हुए 43 दिन हो चुके हैं। जिसे अब शुरू करने की कवायद चल पड़ी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज गुरुवार को देश के ट्रांसपोर्टर्स के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने सार्वजनिक परिवहन को शुरू करने के संकेत दे दिए हैं। कुछ दिशा निर्देशों के साथ इसे जल्द शुरू किया जा सकता है। बता दें कि 24 मार्च की रात से देश में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

नियमों का करना होगा पालन :

गडकरी ने कहा कि लंबे समय से बंद पड़े राजमार्गों को खोलने और परिवहन को शुरू करने से देश में जनता के भीतर विश्वास पैदा होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके अलावा हैंड वॉश, सैनेटाइजिंग और फेस मास्क का उपयोग करना होगा। हमें इन सभी चीजों को आदत में डालना होगा। बसों एवं कारों के संचालन के समय इन सभी सावधानियों को ध्यान में रखना होगा।

परिवहन शुरू कब से होगा इसकी तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके तुरंत बाद नई गाइडलाइन के माध्यम से इसे देशभर में शुरू किया जा सकता है।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *