उमा भारती बोलीं राम और अयोध्या BJP की बपौती नहीं हैं, दिग्विजय बोले धन्यवाद

उमा भारती बोलीं राम और अयोध्या BJP की बपौती नहीं हैं, दिग्विजय बोले धन्यवाद

बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला किया है। ये हमला उन्होंने भूमि पूजन कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले किया है। उन्होंने कहा कि ‘भगवान राम और अयोध्या बीजेपी की बपौती नहीं है। वो सबके हैं, जो बीजेपी में हैं और जो बीजेपी में नहीं हैं। जो भी राम को मानते हैं चाहे वो किसी भी धर्म के हों, किसी भी पार्टी के हों, किसी भी समुदाय के हों, भारत ही नहीं विश्व में कहीं के भी निवासी हों, जो राम के नाम पर आस्था रखते हैं, राम को मानते हैं वो सब इस बारे में अपनी राय देने का अधिकार रखते हैं। उस अधिकार को अगर रोकने का हम अहंकार पाल लेंगे, कि राम पर हमारा पेटेंट हैं, तो हम भूल रहे हैं कि हमारा अंत होना है, राम तो अनादि और अनंत हैं।’

बता दें कि इससे पहले ही उन्होंने ट्वीट कर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की जानकारी भी दे दी थी। उन्होंने कहा था कि वह भूमि पूजन के वक्त सरयू नदी के तट पर उपस्थित रहेंगी और जब पीएम द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा उसके बाद रामलला के दर्शन करने जाएंगी। मगर उनके इस रवैये को नाराजगी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। उनके इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा है ‘धन्यवाद उमा’.

ये हो सकती है वजह :

उमा भारती ने जिस तरह से बीजेपी के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल वह विपक्षी पार्टियों के लिए किया करती हैं। सूत्रों की मानें तो उमा भारती काफी समय से बीजेपी से खफा चल रही थीं। वहीं राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर वह कई सुझाव देने वाली थीं। मगर उन्हें मौका ही नहीं दिया गया। वह चाहती थीं कि कार्यक्रम में साधु-संतों के साथ कुछ लोगों को वरीयता मिले।

ट्वीट में बताया ये कारण :

हालांकि इस दौरान उन्होंने दो ट्वीट किये। जिनके माध्यम से भूमि पूजन के मुख्य कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण बताया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सेकडों लोग उपस्थित हों, मैं उस स्थान से दूरी रखूँगी। तथा नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।’

एक ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है कि ‘कल जब से मैंने श्री अमित शाह जी तथा बीजेपी के नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने का सुना तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये, खासकर नरेंद्र मोदी जी के लिये चिंतित हूँ। इसीलिये मैंने राम जन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूँगी।’

भूमि पूजन कार्यक्रम में इनको मिला न्यौता :

मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से करीब 175 लोगों को न्यौता भेजा गया है। इनमें बड़े नेता, संत और मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग शामिल हैं। संघ से मोहन भागवत, सुरेश भैयाजी समेत कई पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *