Vidhan Sabha Election Results 2022 : हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव संपन्न हुए हैं इनमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब राज्य शामिल हैं। किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीट मिली। इस सबकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से दी गई है। आइए जानते हैं चुनाव परिणामों के बारे में…
UP Election Result 2022 :
उत्तरप्रदेश Uttar Pradesh की बात करें तो यहां कुल सीट TOTAL SEATS 403, बहुमत MAJORITY के लिए चाहिए 202 सीटें। अब इनमें से बीजेपी गठबंधन की बात करें तो बीजेपी BJP+ 273, समाजवादी पार्टी SP+ 125, बहुजन समाज पार्टी, BSP को 01, कांग्रेस CONG को 02 और अन्य Others के खाते में 02 सीटें रहीं।
Uttarakhand Election Result 2022 :
उत्तराखंड UTTARAKHAND की बात करें तो यहां कुल TOTAL SEATS 70 सीटें हैं जिनमें से बहुमत MAJORITY के लिए 36 सीटें चाहिए। बता दें कि यहां भारतीय जनता पार्टी को BJP 48, कांग्रेस CONG को 18, अन्य Others को 04 सीटें मिली हैं। वहीं आप AAP यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
Punjab Election Result 2022 :
पंजाब Punjab की बात करें तो यहां कुल TOTAL SEATS 117 सीटें हैं जिन पर चुनाव हुआ। इनमें से बहुमत MAJORITY के लिए 59 सीटें चाहिए। जिनमें से कांग्रेस CONG 18, बीजेपी BJP+ 02, आम आदमी पार्टी AAP 92, शिरोमणी अकाली दल SAD+ 04 और अन्य Others को 01 सीट मिली है।
GOA Election Result 2022 :
गोवा Goa की बात करें तो यहां कुल TOTAL SEATS 40 सीटें हैं। बहुमत MAJORITY के लिए चाहिए कुल 21 सीट। यहां बीजेपी BJP को 20, कांग्रेस CONG+ 12, टीएमसी TMC+ 02, आप AAP 02 और अन्य Others के खाते में 04 सीटें रहीं।
Manipur Election Result 2022 :
मणिपुर Manipur की बात करें तो यहां कुल TOTAL SEATS 60 सीटों के लिए मतदान हुआ। यहां बहुमत MAJORITY के लिए कुल 31 सीटों की आवश्यकता है। जिनमें से कांग्रेस CONG+ 05, बीजेपी BJP 32 और अन्य Others के हिस्से में 23 सीटें आईं।