दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुए घटनाक्रम के बाद से ही जेएनयू में पॉलिटिशियंस के साथ-साथ अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को हमले में चोटिल जेएनयू की छात्रसंघ अध्यक्षा आईशी घोष से मिलने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहुंच गई। आपको बता दें कि दीपिका का जेएनयू पहुंचना और आंदोलनरत स्टूड़ेंट्स से मिलना लोगों में अलग ही प्रकार की जिज्ञासा का विषय बना हुआ है। हालांकि ऐसा नहीं है कि दीपिका ही सबसे पहले पहुंची हों, उनसे पहले स्वरा भास्कर भी वहां जा चुकी हैं।
ऐसे में सबसे इंटरेस्टिंग बात तब हुई जब इस बारे में कन्हैया कुमार से ये सवाल किया गया कि क्या उनकी दीपिका पादुकोण से बात हुई? आपको बता दें कि जब दीपिका जेएनयू पहुंची उस समय कन्हैया कुमार भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ इस तरह से जबाव दिया कि ‘क्या सच में आईं थीं? हम न तो देख पाए और न ही मुलाकात हुई!’
जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब कन्हैया कुमार भाषण दे रहे थे तब उनसे कुछ ही कदम की दूरी पर दीपिका खड़ी हुई थीं तो भला ऐसा कैसे हो सकता है कि एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को ये न पता चले कि बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री जेएनयू कैंपस में मौजूद हो उनका भाषण सुन रही हो। आखिर कन्हैया ने इस तरह का झूठ क्यों बोला?
उनके इस बयान को लेकर कहा जा रहा है कि ये सब उन्होंने कटाक्ष करने की मंशा से कहा था। इसके पीछे का कारण ये भी हो सकता है कि उनके बीच हुई बातचीत का किसी भी तरह का अंश बाहर न आ पाए ताकि उनकी आने वाली फिल्म के लिए किसी तरह की कोई कॉन्ट्रोवर्सी पैदा न हो। शायद इसीलिए दीपिका ने यहां मौजूद स्टूडेंट्स को संबोधित भी नहीं किया।