बिहार में आज विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। मगर ऐसे में एक सवाल है जो लोगों के जेहन में उठ रहा होगा और उठना लाजमी भी है कि क्या इन चुनावों में कोरोना मरीजों को भी मतदान करने का मौका मिलेगा? तो इसका जवाब होगा, हां। चुनाव आयोग ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि कोरोना संक्रमितों के लिए भी मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एक समय निर्धारित किया गया है।
आखिरी घंटे में मिलेगा मौका :
चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक का रखा है। वहीं एक बूथ पर मतदान करने वाले वोटरों की संख्या भी निर्धारित की गई है। यानी एक बूथ पर करीब 1 हजार वोटर ही मतदान कर सकेंगे। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा नियमों का पालन कराया जा सके। ऐसे में आखिरी के 1 घंटे में कोरोना मरीजों को वोट डालने का मौका दिया जाएगा। यानी 5 बजे के बाद कोरोना संक्रमित मरीज यदि वोट डालना चाहे तो वह अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकता है।
जिंदगी से बढ़कर हुआ वोट :
1 वोट की कीमत तुम क्या जानो कोरोना बाबू! चुनाव आयोग के इस फैसले को देखकर शायद ये डायलॉग फिट बैठता दिख रहा है। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजामात किए हैं। मगर फिर भी लोगों के मन में बीमारी को लेकर एक संशय तो रहेगा ही।
क्या कहता है बिहार का कोरोना मीटर :
बिहार में अब तक कोरोना के 1 लाख 75 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की बात करें तो यहां फिलहाल साढ़े 13 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। जनसंख्या के हिसाब से बात करें तो यहां कोरोना मरीजों का रेशो करीब 8 फीसदी का निकल कर आता है। सबसे ज्यादा केस राजधानी पटना से आए हैं।