छत्तीसगढ़. इलेक्शन आते ही ईवीएम पर सवाल उठने शुरू हो जाते हैं। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों में बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने का निर्णय लिया। वोटिंग के दौरान बड़े- बुजुर्ग लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई दी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के गठन के बाद राज्य में पहली बार बैलेट के माध्यम से चुनाव हुए हैं। समय की बात करें तो यह मौका यहां की जनता को करीब 16 साल के बाद मिला है। इस दौरान बड़े-बुजुर्ग लोगों की यादें एक बार फिर से ताजा हो गईं।
लोगों में इस बात का उत्साह साफ देखा जा सकता है। इस अवसर पुराने लोगों ने भी अपने मन की बातें नई पीढ़ी यानि अपने बच्चों के साथ साझा करते हुए समय के बदलाव की कहानी को समझाया।