राजस्थान. भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में भाजपा BJP ने नगर निकाय एवं शेष रहे पंचायतराज चुनावों को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। जिसमें धौलपुर जिले के बाड़ी एवं राजाखेड़ा क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस विधायकों Congress MLA पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विजेन्द्र पूनिया, महेन्द्र यादव, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र ढ़लेत एवं विधि प्रकोष्ठ के अशोक सिंह शेखावत, शलभ वर्मा एवं दिवाकर सैन का नाम शामिल है।
ये है आरोप :
भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने कहा है कि चुनाव के दौरान धौलपुर जिले Dholpur District के बाड़ी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा उपखण्ड बाड़ी में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन पर दबाव देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं व नगरपालिका प्रत्याशियों पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।
राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा द्वारा राजाखेड़ा नगरपालिका चुनाव में पार्षद प्रत्याशी एवं पूर्व भाजपा विधायक मनोरमा सिंह के पुत्र मदनपाल सिंह एवं अन्य पार्षद प्रत्याशी राहुल खांडे के खिलाफ द्वेषतापूर्ण 01 नवम्बर को पुलिस द्वारा पकड़वाकर पुलिस थाने में बंद करने एवं अन्य पार्षद गजेन्द्र सिंह को नाजायज झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने के विरोध में उचित कार्यवाही करने हेतु प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौंपा है।
ये है मांग :
मुख्य चुनाव आयुक्त से भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र के कोतवाली में कार्यरत एसएचओ दीपक ओझा, राजाखेड़ा थाने के सीओ एवं दोनों क्षेत्रों के उपखण्ड अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने और दोनों का हेडक्वार्टर बदले जाने की मांग की के साथ ही बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को पाबंद करने की बात भी कही है। ताकि धौलपुर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नगरपालिका चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें।