Kisan Andolan Live 2020: देशभर में पिछले कई महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक बार फिर से देश के किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए किसान विरोधी बिलों को वापस नहीं लेने पर देशभर के किसान एवं किसान संगठनों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच का आह्वान किया था। ऐसे में देशभर से किसानों के दिल्ली पहुंचने की तस्वीरें सामने भी सामने आ रही हैं। किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों से दिल्ली पहुंच रहे हैं। जिन्हें कई जगह पर प्रशासन ने रास्ते में ही रोकना शुरू कर दिया है।
ऐसा बॉर्डर सील पहले कभी नहीं देखा :
पंजाब के किसान भी भारी संख्या में दिल्ली पहुंचना चाह रहे हैं मगर पंजाब हरियाणा बॉर्डर को खट्टर सरकार ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। यहां सड़क पर पुलिस ने बेरिकेट के साथ-साथ कंटीले तार भी लगा दिए हैं ताकि कोई बॉर्डर को क्रॉस कर ही न पाए। इसके अलावा क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी गई है। पुलिस बार-बार लाउड स्पीकरों से किसानों को वापस जाने के लिए कह रही है।
दर्जनों किसान नेता गिरफ्तार :
किसान नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि दर्जनों किसान नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हरियाणा सरकार ने दिल्ली चलो आंदोलन से 2 दिन पहले ही स्थानीय किसान नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था। देर रात घरों से किसान समर्थकों को पुलिस गाडियों में उठाकर ले गई। यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कह चुके हैं इस आंदोलन को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। मगर किसानों के
ये वही मुख्यमंत्री हैं..
ये वही मुख्यमंत्री हैं जो बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी की ओर से ली गई कोरोना की मीटिंग में वैक्सीन को लोगों तक किस तरह से पहुंचाएंगे, इसका कोई प्लान नहीं था। मगर इनके पास किसानों को दिल्ली तक नहीं पहुंचने देने का पूरा प्लान जरूर है। सरकार ने पूरी मशीनरी को इसमें लगा दिया है। इसे देखकर यही लगता है कि क्या हरियाणा सरकार केंद्र की ढाल बनना चाह रही है। बता दें कि कल का दिन किसानों के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहने वाला है।