Rajasthan. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने पंचायतीराज एवं निकाय चुनाव के बाद आए परिणामों को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें वह भाजपा के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। पूनियां ने अब प्रदेश के ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर संगठन को मजबूत करने की बात कही है, जहां पार्टी का प्रदर्शन विधानसभा चुनावों में भी खराब रहा है। इसके अलावा पूनियां ने कांग्रेस सरकार को लेकर कहा कि उन्हें ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार में होते हुए भी 50 में से केवल 14 निकायों में ही बहुमत मिल पाया है।
पूनियां ने इस संबंध में आज कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी 50 निकायों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई, यद्यपि इनमें अधिकांश पूर्वी राजस्थान, भरतपुर संभाग सहित वो 40 क्षेत्र हैं, जहां विगत विधानसभा चुनाव में भी हमें जीत नहीं मिली थी और पूरे संभाग में मात्र एक विधायक है, भविष्य में यहां मजबूती से काम करने की आवश्यकता है।’
भारतीय जनता पार्टी 50 निकायों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई, यद्यपि इनमें अधिकांश पूर्वी राजस्थान,भरतपुर संभाग सहित वो 40 क्षेत्र हैं जहाँ विगत विधानसभा चुनाव में भी हमें जीत नहीं मिली थी और पूरे संभाग में मात्र एक विधायक हैं,भविष्य में यहाँ मजबूती से काम करने की आवश्यकता है
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 14, 2020
ये है कांग्रेस की स्थिति :
दूसरा ट्वीट पूनियां ने कांग्रेस को लेकर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कांग्रेस के लिए बहुत खुश होने का कारण नहीं है, सत्ता रहते 50 में से मात्र 14 निकायों में बहुमत मिला है और निर्दलियों ने सत्ता पर बढ़त बनाई है, उनके जीते हुए 25 में से मात्र 6 विधानसभा क्षेत्रों में ही कांग्रेस को बहुमत मिला है, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की हार हुई है।’
नतीजों से लेंगे सीख :
चुनाव नतीजों को लेकर डॉ. पूनियां ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए ये परिणाम एक सीख है, इन क्षेत्रों में हमें अपनी संगठनात्मक एवं राजनीतिक जमीन सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि कार्यकर्ता इन परिणामों की चुनौतियों को स्वीकार करके आगे बढेंगे।