यदि आपका बच्चा टीकाकरण से छूट गया है, तो चिंता न करें

यदि आपका बच्चा टीकाकरण से छूट गया है, तो चिंता न करें

— ‘सघन मिशन इद्रधनुष 2.0’ है न

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज अपने निवास से ‘सघन मिशन इद्रधनुष 2.0’ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ अपने हाथों से बच्चों को दवा पिलाकर किया।

इस दौरान मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस मिशन को फिलहाल चार चरणों में शुरु करेंगे। यह अभियान लैपटाउट और ड्रॉपआउट बच्चों को लेकर शुरू किया गया है।

आपको बता दें कि ‘लैपटाउट’ में कच्ची बस्ती के बच्चों को शामिल किया गया है और ‘ड्रॉपआउट’ में वह बच्चे शामिल हैं जो सिर्फ एक टीका लगवाकर दूर हो गए और किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पाए।

साथ ही मंत्री ने बताया कि कई लोग टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाते हैं, जबकि टीकाकरण से बच्चे की सेहत ठीक रहती है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने यह अभियान इसीलिए चलाया कि हमारे बच्चे स्वस्थ्य रहें।

वहीं उन्होंने टीकारण अभियान के चारों चरण की तारीख फाइनल करते हुए बताया कि पहला चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 6 जनवरी 2020 से, तीसरा चरण 3 फरवरी से और चौथा चरण 2 मार्च से शुरू होगा। सभी चरण अपने शुरुआती तारीख से लेकर अगले 7 दिन तक चलेंगे।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *