गोपाल चतुर्वेदी/चित्तौड़गढ़. जिलेभर में देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आबकारी विभाग ने लॉटरी निकाली। जिसमें देसी शराब के लिए 168 और जिले में 20 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए लॉटरी जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में निकाली गई।
आबकारी विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 के लिए देसी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए आज स्थानीय इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा व जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लॉटरी निकाली। इस प्रक्रिया में जिले में देसी शराब के लिए 168 समूह के लिए 6649 लोगों ने अपने आवेदन भरे। वहीं जिले में 20 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए 1707 लोगों ने आवेदन भरे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग एक दुकान के लिए 80 से ज्यादा दावेदारों ने अपने भाग्य आजमाए हैं। जिनकी लॉटरी प्रक्रिया में दुकाने नहीं खुली, उनमें कई लोग मायूस दिखाई दिए।
गौरतलब है कि इस लॉटरी प्रक्रिया से करीब 25 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।
वहीं इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस प्रशासन की ओर से शहर कोतवाल सुमेर सिंह, सदर थाना अधिकारी विक्रम सिंह, दिनेश सुखवाल, महिला थाना अधिकारी सुशीला खोईवाल मय जाब्ता मौजूद रहे।