Rajasthan Corona Update: प्रदेश में आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक केवल 265 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कल ये आंकड़ा 213 मरीजों का था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली है। आज आए मामलों में सबसे अधिक केस कोटा से मिले हैं। यहां से आज 69 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आज राजधानी जयपुर से 40 और जोधपुर से 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है तो वहीं नागौर से आज 38 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
प्रदेश में अब तक :
प्रदेश में अब तक करीब 56 लाख 83 हजार 441 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 3 लाख 16 हजार 081 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना से 02 लोगों की जान गई। मरने वालों का आंकड़ा अब 2,756 का हो चुका है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो प्रदेश में अब इनकी संख्या पहले से काफी कम हो चुकी है।
जयपुर में आज :
राजधानी जयपुर में आज रिकॉर्ड 40 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 58,642 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। खुशी की बात ये है कि राजधानी में अब पहले के मुकाबले कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है।