Rajasthan Corona Update: प्रदेश में आज बुधवार की शाम 6 बजे तक केवल 213 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव Positive आई। हालांकि कल ये आंकड़ा 209 मरीजों का था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों Corona Patients की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। आज आए मामलों में सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर Jaipur से मिले हैं। यहां से आज 42 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आज कोटा से 34 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो वहीं नागौर से आज 25 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
प्रदेश में अब तक :
प्रदेश में अब तक करीब 56 लाख 70 हजार 615 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 3 लाख 15 हजार 816 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना से 02 लोगों की जान गई। मरने वालों का आंकड़ा अब 2,754 का हो चुका है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो प्रदेश में अब इनकी संख्या पहले से घटकर 4 हजार के लगभग हो चुकी है।
जयपुर में आज :
राजधानी जयपुर Jaipur में आज रिकॉर्ड 42 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 58,602 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राजधानी में पहले के मुकाबले प्रतिदिन आने वाले पॉजिटिव मामलों में भारी कमी आई है।