- अब से इस रेट में होगी कोरोना की जांच, प्रदेश की सभी निजी लैब्स एवं हॉस्पीटल्स को दिए आदेश
Rajasthan Coronavirus LIVE Update: प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि अब रफ्तार थोड़ी कम होने लगी है। जिसको देखते हुए आज शनिवार शाम 6 बजे तक 2,765 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जबकि पिछले शनिवार को ये आंकड़ा 3,007 मरीजों का था। इनमें सबसे अधिक रिकॉर्ड केस राजधानी जयपुर से आ रहे हैं। यहां से आज 627 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आज जोधपुर से 449 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो वहीं कोटा से आज 271 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
अब इस रेट में होगी कोरोना की जांच :
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कोरोना जांच की दरों में 400 रुपए की कटौती की घोषणा की। ऐसे में अब प्रदेश के अंदर कोरोना की आरटी पीसीआर जांच 800 रुपए में हो सकेगी। ये नियम सभी निजी लैब्स और अस्पतालों में मान्य होंगे। बता दें कि इससे पहले ये जांच 1200 रुपए में होती थी जिसे घटाकर अब 800 रुपए कर दिया गया है।
प्रदेश में अब तक :
प्रदेश में अब तक करीब 43 लाख 58 हजार 971 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 2 लाख 62 हजार 805 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में आज कोरोना से 19 लोगों की जान गई। मरने वालों का आंकड़ा अब 2,274 का हो चुका है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो प्रदेश में अब इनकी संख्या बढ़कर 28 हजार 751 हो चुकी है।
जयपुर में आज :
राजधानी जयपुर में आज रिकॉर्ड 627 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र से 35 और मानसरोवर से 33 एवं मालवीय नगर से 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 46,471 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना से आज 02 लोगों की जान गई। अब तक कुल 428 की मौत हो चुकी है।