एक साल 51 हजार भर्तियां, किस विभाग में कितने पद, सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं..

एक साल 51 हजार भर्तियां, किस विभाग में कितने पद, सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं..

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। आपको बता दें कि सरकार और प्रशासन के बीच तालमेल ठीक ठाक रहा तो इस साल 50 हजार 924 पदों पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकेगी। इस साल होने वाली करीब 51 हजार भर्तियों में सबसे ज्यादा पद शिक्षक और कॉन्स्टेबल के हैं इसके अलावा पटवारी के भी करीब साढ़े 4 हजार पद हैं। जिनकी संख्या अन्य भर्तियों के मुकाबले काफी अधिक है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक — 31 हजार

पटवारी भर्ती — 4 हजार 421

फार्मासिस्ट 2018 — 1 हजार 736

स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 — 1 हजार 85

स्कूल व्याख्याता भर्ती — 3 हजार

कॉन्स्टेबल भर्ती — 5 ​हजार

लाइब्रेरियन ग्रेड—3, 2018 — 700

आरएएस 2018 — 1 हजार 17

जेएलओ भर्ती 2019 — 156

पशु​ चिकित्सा अधिकारी 2019 — 900

उपनिरीक्षक प्लाटून कमांडर — 68

आरपीएससी में ये भर्ती हैं पेंडिंग :

कॉलेज शिक्षा विभाग — 930 पद

भाषा एवं पुस्तकालय विभाग — 12 पद

संस्कृ​त शिक्षा विभाग — 100 पद

आयुर्वेद — 33 पद

विधि विभाग — 156 पद

इन भर्तियों पर आरपीएससी ने शुरू की प्रक्रिया :

डिप्टी कमांडेंट भर्ती — 13

मूल्यांकन अधिकारी — 06

सहायक आचार्य — 176

वरिष्ठ प्रदर्शक — 93

कृषि अधिकारी — 76

कृषि अनुसंधान अधिकारी — 24

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *