— रात 8 बजे सीएम का प्रदेश के नाम संबोधन
Rajasthan Corona News. प्रदेश में आज फिर से कोरोना का महा विस्फोट सामने आया है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान में कुल 9046 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर से आए हैं। वहीं आज कोरोना से सर्वाधिक मौतें जोधपुर में हुई हैं। बता दें कि आज जयपुर से सबसे ज्यादा 1484 मरीज, जोधपुर से 1265, कोटा से 1049, अलवर से 591, अजमेर से 301 और भीलवाड़ा से 407 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कर्फ्यू की अवधि बढ़ने की संभावना
कोरोना को लेकर शनिवार को सीएम आवास पर बैठकों का दौर जारी रहा। इन बैठकों के आधार पर प्रदेश में जारी कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वर्तमान कर्फ्यू में सख्ती को बढ़ाया जा सकता है। इस संबंध में शनिवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेशवासियों को सम्बोधित कर सकते हैं।
प्रदेश में आज
कोरोना के कुल मरीज — 9046
कोरोना से आज कुल मौत — 37
सर्वाधिक मरीज — जयपुर में 1484
सर्वाधिक मौतें — जोधपुर में 17
प्रदेश में कुल एक्टिव केस — 59,999