जयपुर. आदर्श जाट महासभा के अजमेर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर रविवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान पुलिस के पूर्व आईजी बी.आर. ग्वाला, विशिष्ट अतिथि डॉ. बजरंग लाल ककरालिया, भारतीय मानक ब्यूरो के पूर्व निदेशक एन.एल. धायल, सुप्रीम कोर्ट वकील सुमित्रा चौधरी, किसान यूनियन की अध्यक्ष सविता चौधरी, जाट आफिसर्स सोशल फोरम ईश्वर सिंह बुरड़क, अजमेर के पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी के साथ आदर्श जाट समाज के प्रदेश संयोजक हवा सिंह बुगालिया, उपाध्यक्ष बीरबल गोवा, उपाध्यक्ष इंद्रा लांबा, उपाध्यक्ष सरलेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता राज पूनियां, पवन कुमार, मिथलेश चौधरी के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं जाट समाज के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों में सुधार के साथ ही संस्कारी शिक्षा पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर महासभा राजस्थान के महिला प्रदेशाध्यक्ष के पद पर सुमीता सींगड़ को नियुक्त किया गया। इनके अलावा प्रदेश महासचिव मनोज ताकर, प्रदेश प्रवक्ता पवन कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव नवीन पूनियां, गोपाल सिंह डागुर एवं सतीश लांबा, महिला जिलाध्यक्ष चूरू नीलम पूनियां, बगरू यूथ अध्यक्ष मुकेश चौधरी, जयपुर ग्रामीण सचिव गोपाल लाल धासील के अलावा करीब 20 पदाधिकारियों को नियुक्ति दी गई।
कार्यक्रम के अंत में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भैरूंराम डागर ने समाज से कुरीतियों को दूर करने एवं शिक्षा पर बल देते हुए इन क्षेत्रों में प्राथमिकता से काम करने की बात कही।