राजस्थान. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण अब चारों दिशाओं में फैल चुका है। वहीं उदयपुर के बाद आज 2 जिलों ने भी नए रोगियों के मामले में रफ्तार पकड़ ली है। जी हां, आज जालोर और पाली में भी छोटे छोटे विस्फोट देखने को मिले। लेकिन डर सिर्फ इस बात का है कि कल को ये बड़े न हो जाएं। प्रदेश में आंकड़ा आसमान छूने को है। वहीं राजधानी में जिस प्रकार के हालात हैं वैसे अन्य जिलों में न हों, इसके लिए सरकार को अब बातचीत से निकलकर धरातल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेना चाहिए।
प्रदेश में आज सर्वाधिक 202 पॉजिटिव रोगी सामने आए। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई। सर्वाधिक 61 मामले राजधानी जयपुर से आए। वहीं 9 जिले ऐसे रहे जहां से आज एक भी केस सामने नहीं आया। यानि देखा जाए तो 22 जिलों से ही 202 मामले सामने आए हैं। याद रहे कल यह संख्या 138 की थी।
जालोर में दुगुनी हो गई संख्या :
जालोर में एक दिन पहले तक केवल 14 पॉजिटिव ही थे। अचानक आज संख्या दुगुनी होकर 42 हो गई है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में मरीजों के ठीक होने का रेशो देश में सबसे ज्यादा है। मगर इस तरह से रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी की तुलना आज कोई भी करने को तैयार नहीं है।
जयपुर में बढ़ रही एरिया की लिस्ट :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 235
- अलवर — 32
- बांसवाड़ा — 68
- बारां — 03
- बाड़मेर — 08
- भरतपुर — 121
- भीलवाड़ा — 43
- बीकानेर — 40
- चित्तौड़गढ़ — 142
- चूरू — 27
- दौसा — 28
- धौलपुर — 24
- डूंगरपुर — 13
- हनुमानगढ़ — 12
- जयपुर — 1342
- जैसलमेर — 41
- जालौर — 42
- झालावाड़ — 47
- झुंझुनूं — 47
- जोधपुर — 919
- करौली — 07
- कोटा — 269
- नागौर — 139
- पाली — 95
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 26
- सवाईमाधोपुर — 16
- सीकर — 12
- सिरोही — 14
- टोंक — 144
- उदयपुर — 257