जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए बांसवाड़ा, सीकर और पाली नए संभाग होंगे। इसके साथ ही और क्या-क्या नई घोषणाएं हुईं आइए देखते हैं…
19 नए जिलों की सूची :-
1 – अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)
2 – बालोतरा (बाड़मेर)
3 – ब्यावर (अजमेर)
4 – डीग (भरतपुर)
5 – डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर)
6 – दूदू(जयपुर)
7 – गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर)
8 – जयपुर उत्तर
9 – जयपुर दक्षिण
10 – जोधपुर-पूर्व
11 – जोधपुर-पश्चिम
12 – केकड़ी (अजमेर)
13 – कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर)
14 – खैरथल (अलवर)
15 – नीम का थाना (सीकर)
16 – फलोदी (जोधपुर)
17 – सलूंबर (उदयपुर)
18 – सांचोर (जालोर)
19 – शाहपुरा (भीलवाड़ा)
उन्होंने कहा कि ओपीएस पर चुनाव से पहले पीएम मोदी को भी फैसला करना होगा। आप संभल जाइए, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र में कई राज्यों में मांग उठ रही हैं। जब 65 साल में कांग्रेस ने ओपीएस लागू करके आगे बढ़ाया। पंडित नेहरू के पास दूरदृष्टि थी, उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि 30 मार्च से 25 लाख रुपए वाली नई चिरंजीवी योजना लागू हाेगी। सीएम गहलोत ने कहा कि हम कर्मचारियों को बाजार के भरोसे कर्मचारियों को कैसे छोड़ सकते हैं। कैग और ज्यूडिशियरी ने एनपीएस लागू करने से मना कर दिया। ओपीएस को लेकर हमारे खिलाफ आर्टिकल आ रहे हैं, अब तक ओपीएस से ही देश चला है, अब क्या दिक्कत है।
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड में स्पेशल छूट दी थी, उसके आधार पर अतिरिक्त कर्ज लिया। विपक्ष कर्ज को लेकर गुमराह कर रहा है। हमारा वित्तीय प्रबंधन शानदार रहा है। राज्य सरकारें निवेश करती है, वह 95 फीसदी पैसा आरबीआई से वापस ले सकती है। हमने इसीलिए आरबीआई से कर्ज लिया। बाजार से लेते तो ज्यादा ब्याज देना पड़ता। आरबीआई ने इसे बुद्धिमत्ता वाला कदम माना है। गहलोत ने कहा कि जब बुद्धिमत्ता से काम लेंगे तभी बढ़िया बजट पेश कर सकेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकारों ने जीएसडीपी का 36 फीसदी तक कर्ज लिया था। हमने कर्ज कम किया था। हमने हमारे कार्यकाल में जो कर्ज लिया था, वह बीजेपी से कम था। हमारा कर्ज बीजेपी राज की तुलना में 10 फीसदी है। बीजेपी के वक्त 50 फीसदी कर्ज बढ़ा था।
गहलोत ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान ने जिस तरह ग्रो किया है, उसका हमें गर्व होना चाहिए। सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी राजस्थान में हैं। भाजपा राज में अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी और हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया। देश के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी यूनिवर्सिटी को खोलकर बंद किया। राजस्थान में आज आईआईटी, आईआईएम जैसी प्रीमियम संस्था आ गईं। लोग कहते हैं कि इनसे वोट नहीं मिलते हैं, हम केवल वोट ही नहीं देखते हम युवाओं का भविष्य भी देखते हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि हम बजट पर बहुत फास्ट चल रहे हैं। ज्यादातर स्वीकृतियां जारी कर दी। मैंने विभाग के सचिवों को बुलाकर एबीसी तीन कैटेगरी बना दी। हमने हमारे घोषणा पत्र के 80 फीसदी वादे पूरे कर दिए। कोविड के बावजूद हमारा रेवेन्यू बढ़ा है, हमने कोविड में भी रेवेन्यू कम नहीं होने दिया।