राजस्थान. प्रदेश में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के लिए जहां एक ओर वोटिंग जारी है, वहीं प्रदेश के मुखिया की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी ये बयान उन पोलिंग कर्मियों के लिए उर्जा प्रदान करने वाला होगा जिन्होंने दिन रात मेहनत कर चुनाव रूपी हवनकुंड को आहूति देने के लिए तैयार किया। आपको बता दें सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर के माध्यम से पोलिंगकर्मियों को कई जिलों में मौसम खराब होने के बावजूद भी उन्होंने अपने काम में जिस प्रकार की तल्लीनता दिखाई उसकी तारीफ करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
आपको बता दें कि आज प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के अंतर्गत सरपंच पद के लिए 17 हजार 242 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा। हालांकि इसका रिजल्ट देर रात ही डिक्लियर कर दिया जायेगा।
ये रहा दूसरे चरण का पूरा गणित :
चुनाव आयोग सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश में दूसरे चरण में सरपंच पद 15 हजार 334 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 25 जिलों के 21 सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं। वहीं पंचों की बात करें तो कुल 43 हजार 376 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करेंगे। वहीं इनके अलावा 7 हजार 466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
द्वितीय चरण में कुल जिले — 25
ग्राम पंचायतों की संख्या — 2333
शामिल कुल वार्डों की संख्या — 22 हजार 593
कुल उम्मीदवार — 66 हजार 647
कुल नामांकन पत्र दाखिल किए गए — 66 हजार 696
इनमें से बचे वैध नामांकन पत्र — 64 हजार 751
इनमें नाम वापसी करने वाले — 13 हजार 909