राजस्थान. काश! इसको भी कोई जेल में कैद कर पाता। राजधानी जयपुर से कोरोना को लेकर आज एक दु:खद खबर सामने आई। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल यहां की जिला जेल में एक साथ 100 से भी ज्यादा कैदी कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए। आखिर ये सब हुआ कैसे? ये एक बड़ी लापरवाही है या फिर कोरोना का वो अदृश्य खेल जो सबको धता बता कर लोगों के अंदर पहुंच रहा है।
जेल में कोरोना :
शनिवार को जयपुर की जिला जेल में करीब 423 कैदियों की स्क्रीनिंग के साथ जांच करवाई गई। जिनमें से करीब 119 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दरअसल 13 अप्रैल को जमवारामगढ़ से एक कैदी को जेल में लाया गया था। करीब 25 दिनों तक इस कैदी में किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए। अचानक डायरिया और बुखार आदि की समस्या हुई तो उसकी जांच करवाई गई। लेकिन तब तक वह जेल के भीतर तमाम लोगों को संक्रमित कर चुका था। प्रदेश में अब तक का यह सबसे बड़ा कोरोना संक्रमण का विस्फोट माना जा रहा है।
प्रदेश के हालात :
प्रदेश की बात करें तो अब तक के सारे रिकॉर्ड आज टूट चुके हैं। स्थिति बेहद खतरनाक स्तर की ओर अग्रसर हो चली है। आज राजस्थान में 213 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में अब यह आंकड़ा 4,960 पर जा पहुंचा है। वहीं जयपुर में आज कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है।
जयपुर में यहां मिले :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 254
- अलवर — 33
- बांसवाड़ा — 68
- बारां — 04
- बाड़मेर — 18
- भरतपुर — 123
- भीलवाड़ा — 50
- बीकानेर — 42
- चित्तौड़गढ़ — 152
- चूरू — 33
- दौसा — 32
- धौलपुर — 24
- डूंगरपुर — 42
- हनुमानगढ़ — 14
- जयपुर — 1516
- जैसलमेर — 47
- जालौर — 69
- झालावाड़ — 48
- झुंझुनूं — 54
- जोधपुर — 993
- करौली — 09
- कोटा — 319
- नागौर — 161
- पाली — 114
- प्रतापगढ़ — 04
- राजसमंद — 33
- सवाईमाधोपुर — 16
- सीकर — 27
- सिरोही — 32
- टोंक — 147
- उदयपुर — 363