Rajasthan Coronavirus LIVE update: प्रदेश में कल के मुकाबले आज फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। कोरोना का ये ग्राफ आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों के 2,211 मामले सामने आए हैं। जबकि कल गुरुवार को यह आंकड़ा 2,193 का था। आज प्रदेश में सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर से ही मिले। यहां 414 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा। जहां से 326 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं आज अलवर से 198 और बीकानेर से 183 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
अब तक राजस्थान :
प्रदेश में अब तक करीब 31 लाख 65 हजार 902 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 1 लाख 39 हजार 696 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 1,516 का हो चुका है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो प्रदेश में वर्तमान में इनकी संख्या 20 हजार 942 है।
जयपुर में कहां कितने?
राजधानी जयपुर में कोरोना के मामलों की बात करें तो कल आए मामलों से केवल 18 मामले ही कम हुए हैं। यानी कल कोरोना के 432 मामले आए थे और आज इनकी संख्या 414 की रही है। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 22,334 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना से आज 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है।