– यहां 17 दिन में ही बढ़ गए 278 मरीज
जिस तरह से राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के भीतर कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। उसको देखकर तो यही लगता है प्रदेश में कोरोना का विस्फोट अभी थमने वाला नहीं है। शनिवार को प्रदेश में मिले रिकॉर्डतोड़ मामलों से प्रदेश में हडकंप सा मच गया है। कारण एक ही दिन में 117 मरीजों का पॉजिटिव आना। इनमें सबसे ज्यादा मामले कोरोना का हॉटस्पॉट बने राजधानी जयपुर से मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या 678 पर जा पहुंची है।
इसलिए विस्फोट से कम नहीं :
बता दें कि 25 मार्च तक राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या केवल 08 थी। 17 दिन बाद यह संख्या 286 पर पहुंच गई। यानि 17 दिन में ही 278 केस बढ़ गए। यही हाल अन्य जिलों का है। जिनमें तेजी से यह आंकड़ा बढ़ रहा है। कोटा, झुंझुनूं के बाद अभी बांसवाड़ा और टोंक को नए हॉटस्पॉट के रूप में देखा जा सकता है। जहां एक ही दिन में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 65, टोंक में 18, जैसलमेर में 01, बीकानेर में 04, करौली में 01, बांसवाड़ा में 13, दौसा में 01 और कोटा में 14 पॉजिटिव केस मिले हैं।
इसलिए भी चिंता की बात नहीं :
शनिवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए इंतजामात पूरे हैं। पहले से अभी रोजाना 1500 टेस्ट किए जा रहे हैं। जिससे पॉजिटिव रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा सके ताकि मरीज और उनकी असल संख्या निकलकर सामने आ सके। खुशी की बात ये है कि प्रदेश में अब तक करीब 116 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव करने में कामयाब हुए हैं।
ये भी देखें :
वहीं बाहर से लाए गए लोगों की संख्या 50 बनी हुई है। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव और हैं।
राजस्थान में अब तक 24,857 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 678 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 1586 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में करीब 116 से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 05
- अलवर — 06
- बांसवाड़ा — 37
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 09
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 24
- चूरू — 11
- दौसा — 08
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 286
- जैसलमेर — 55
- झुंझुनूं — 31
- जोधपुर — 66
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 01
- टोंक — 45
- उदयपुर — 04
- नागौर — 01
- कोटा — 33
- झालावाड़ — 12