– प्रदेश में आज मिले 104 नए मामले, 40 जयपुर के।
राजस्थान में जिस हिसाब से टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ी है वैसे ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा सामने आ रहा है। एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या 100 से पार जा रही है। रविवार को प्रदेश में कुल 104 मामले सामने आए जिसमें से 40 मामले अकेले जयपुर से मिले हैं। जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या अब 341 हो चुकी है। वहीं हनुमानगढ़ से आज पहली बार 02 संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब प्रदेश में कोरोना के रोगियों की संख्या 804 पर जा पहुंची है।
प्रदेश में ये जिले बने हॉटस्पॉट :
एक एक कर राजस्थान में 25 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 14 जिले ऐसे हैं जिनमें संक्रमितों की संख्या 10 से कम है। वहीं 4 जिले ऐसे हैं जो प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बने हुए हैं। वहीं शेष जिलों में यह संख्या 50 से कम है। हॉटस्पॉट बने जिलों में राजधानी जयपुर का स्थान सबसे आगे है। उसके दूसरे स्थान पर टोंक है। वहीं तीसरे एवं चौथे स्थान पर बांसवाड़ा और जोधपुर जिले हैं।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 40, टोंक में 12, जैसलमेर में 01, बीकानेर में 08, करौली में 01, बांसवाड़ा में 15, दौसा में 01, चूरू में 03, जोधपुर में 08, सीकर में 01, नागौर में 05, हनुमानगढ़ में 02 और कोटा में 07 केस पॉजिटिव मिले हैं।
ये भी देखें :
वहीं बाहर से लाए गए लोगों की संख्या में 02 का इजाफा होते हुए यह संख्या अब 52 हो गई है। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव और हैं।
राजस्थान में अब तक 28,505 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 804 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 2551 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में 121 रोगियों को पॉजिटिव से नेगेटिव किया जा चुका है। वहीं इनमें से 63 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 05
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 52
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 09
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 34
- चूरू — 14
- दौसा — 08
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 341
- जैसलमेर — 29
- झुंझुनूं — 31
- जोधपुर — 51
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 02
- टोंक — 59
- उदयपुर — 04
- नागौर — 06
- कोटा — 40
- झालावाड़ — 14
- हनुमानगढ़ — 02