प्रदेश में कोरोना का मीटर तेजी से बढ़ता जा रहा है। लगता है राजधानी जयपुर में रोगियों की संख्या में कमी लाना प्रशासन के बस की बात नहीं रही। एक बार फिर से जनता को और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। हम भलीभांति जान चुके हैं कि बचाव ही एकमात्र इसका इलाज है। आज प्रदेश के दो शहरों में फिर से जोरदार विस्फोट देखने को मिला है। जिनमें जयपुर और जोधपुर का नाम शामिल है। नए रिकॉर्ड की बात करना भी अब तो बेमानी सा लगने लगा है। चूंकि जिस प्रकार से मामले सामने आ रहे हैं उनका आंकलन कर पाना अब समझ से परे होता जा रहा है।
प्रदेश के हालात :
राजस्थान की बात करें तो आज 242 मामले सामने आए हैं। जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी के साथ अब प्रदेश में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 5,202 हो गई है। आज जयपुर में 60 और जोधपुर में 43 मामले सामने आए। आज कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में अब तक 131 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 255
- अलवर — 35
- बांसवाड़ा — 68
- बारां — 04
- बाड़मेर — 22
- भरतपुर — 123
- भीलवाड़ा — 55
- बीकानेर — 47
- चित्तौड़गढ़ — 154
- चूरू — 46
- दौसा — 33
- धौलपुर — 24
- डूंगरपुर — 60
- हनुमानगढ़ — 14
- जयपुर — 1576
- जैसलमेर — 47
- जालौर — 72
- झालावाड़ — 49
- झुंझुनूं — 56
- जोधपुर — 1036
- करौली — 10
- कोटा — 324
- नागौर — 172
- पाली — 128
- प्रतापगढ़ — 05
- राजसमंद — 43
- सवाईमाधोपुर — 17
- सीकर — 39
- सिरोही — 42
- टोंक — 147
- उदयपुर — 380