– सिरोही जेल के 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव..
राजस्थान में आज फिर से 267 रोगी पॉजिटिव मिले। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव्ज की संख्या 6,494 हो गई है। प्रदेश में हर रोज एक जिले में संख्या अचानक से बढ़ जाती है। आज पाली में सर्वाधिक 30 नए मामले सामने आए। वहीं दूसरे नंबर पर जयपुर रहा जहां 29 मामले मिले। जोधपुर में भी आज संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। यहां 21 मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना से आज दो लोगों की जानें गई। इसी के साथ प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी 153 पर जा पहुंचा है।
प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के पॉजिटिव पाए जाने की बात करें तो इनकी संख्या 1290 हो चुकी है। जिस प्रकार से इन लोगों का सफर रहा है, उसको देखकर लगता है कि ये संख्या बृहद रूप में निकलकर सामने आएगी। श्रमिक स्पेशल बसों एवं ट्रेनों में बैठने से पहले लोगों की भीड़ उन सभी गाइडलाइन्स को भूल रही है जो सरकार की ओर से एवं चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई हैं। ऐसे में इसके परिणाम बाद में भुगतने पड़ सकते हैं।
इन जिलों में कब थमेगा कहर :
कोरोना संक्रमण की बात करें तो राजस्थान में कई जिले ऐसे हैं जिनमें नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इनमें राजधानी जयपुर का नंबर लिस्ट में सबसे टॉप पर बना हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला बना हुआ है। वहीं डूंगरपुर, उदयपुर, कोटा और पाली जिले ऐसे हैं जहां बेहद कम समय में कोरोना रोगियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
जयपुर में आज यहां मिले :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 279
- अलवर — 40
- बांसवाड़ा — 84
- बारां — 05
- बाड़मेर — 70
- भरतपुर — 134
- भीलवाड़ा — 99
- बीकानेर — 72
- चित्तौड़गढ़ — 169
- चूरू — 64
- दौसा — 41
- धौलपुर — 36
- डूंगरपुर — 302
- हनुमानगढ़ — 14
- जयपुर — 1715
- जैसलमेर — 64
- जालौर — 136
- झालावाड़ — 52
- झुंझुनूं — 77
- जोधपुर — 1163
- करौली — 10
- कोटा — 359
- नागौर — 256
- पाली — 257
- प्रतापगढ़ — 12
- राजसमंद — 69
- सवाईमाधोपुर — 17
- सीकर — 77
- सिरोही — 96
- टोंक — 156
- उदयपुर — 445
- गंगानगर — 01