– प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 143 पर पहुंचा..
राजस्थान में कोरोना का मीटर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव रोगियों का स्कोर 338 रहा। जो कि अब तक सर्वाधिक है। प्रदेश में आज फिर से दो जिलों में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला। इनमें डूंगरपुर और पाली शामिल हैं। डूंगरपुर में आज 87 नए मामले मिले तो वहीं पाली में भी 77 मामले सामने आए। तीसरे नंबर पर जोधपुर रहा, जहां 39 मामले मिले।
प्रदेश में बढ़ी एक्टिव केसों की संख्या :
पिछले दिनों राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं प्रदेश में नए मामलों में भी किसी प्रकार की गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन सरकार का कहना है उपचार के बाद ठीक होने वाले की संख्या में इजाफा हो रहा है।
प्रदेश में अब तक 5,845 कोरोना के मरीज हो चुके हैं। वहीं कोरोना से 143 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 2,54,533 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
जयपुर में आज यहां मिले :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 259
- अलवर — 36
- बांसवाड़ा — 72
- बारां — 04
- बाड़मेर — 50
- भरतपुर — 129
- भीलवाड़ा — 82
- बीकानेर — 65
- चित्तौड़गढ़ — 160
- चूरू — 49
- दौसा — 39
- धौलपुर — 28
- डूंगरपुर — 211
- हनुमानगढ़ — 14
- जयपुर — 1640
- जैसलमेर — 59
- जालौर — 97
- झालावाड़ — 50
- झुंझुनूं — 60
- जोधपुर — 1110
- करौली — 10
- कोटा — 331
- नागौर — 196
- पाली — 209
- प्रतापगढ़ — 07
- राजसमंद — 53
- सवाईमाधोपुर — 17
- सीकर — 52
- सिरोही — 65
- टोंक — 154
- उदयपुर — 417