Rajasthan Coronavirus LIVE Update: प्रदेश में आज सोमवार को शाम 6 बजे तक 2132 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार को ये आंकड़ा 2144 का था। आज फिर से उन्हीं 3 जिलों में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला। इन तीनों जिलों की बात करें तो यहां से आज 1000 से भी ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक केस राजधानी जयपुर से ही मिले। यहां से आज 396 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा आज बीकानेर दूसरे नंबर पर रहा। यहां से 353 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो वहीं तीसरे नंबर पर पहुंचे जोधपुर जिले से आज 331 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
प्रदेश में अब तक :
प्रदेश में अब तक करीब 33 लाख 66 हजार 071 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक 1 लाख 61 हजार 184 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 1,665 का हो चुका है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो प्रदेश में वर्तमान में इनकी संख्या 21 हजार 671 है।
जयपुर में आज :
राजधानी जयपुर में आज 396 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जयपुर के मानसरोवर में आज भी सबसे अधिक 79 मरीज मिले, वहीं दूसरे नंबर पर मालवीय नगर रहा, जहां से 61 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दुर्गापुरा में भी आज 38 संक्रमित मिले। बता दें कि जयपुर में अब तक कुल 26,543 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 338 की मौत हो चुकी है।