ED पता लगाएगी जारोली ने किस लालच से संदिग्ध प्रिंटिंग प्रेस को दिया रीट परीक्षा का काम

ED पता लगाएगी जारोली ने किस लालच से संदिग्ध प्रिंटिंग प्रेस को दिया रीट परीक्षा का काम

— डोटासरा और सुभाष गर्ग से भी होगी पूछताछ…

राजस्थान. राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Reet) का प्रश्न पत्र आउट होने और परीक्षा के विभिन्न कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ED भी करेगा। ईडी की प्रदेश शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि अब तक इस मामले की जांच राज्य की एसओजी SOG कर रही है और एसओजी ने 48 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का कहना है कि 1000 करोड़ रुपए के इस घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मौजूदा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग और राजस्थान शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे डीपी जारौली जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों की भी भूमिका रही है।

कभी भी तलब कर सकती है ईडी

डॉ. मीणा ने जो सबूत दिए उसी आधार पर ईडी ने मुकदमा दर्ज किया है। एसओजी ने भले ही डोटासरा और सुभाष गर्ग जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों से रीट घोटाले में पूछताछ नहीं की हो, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन आने वाली ईडी अब समन जारी कर डोटासरा, सुभाष गर्ग और डीपी जारौली को कभी भी तलब कर सकती है। सूत्रों के अनुसार गर्ग के दखल की वजह से ही कोलकाता की सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस को रीट के प्रश्न पत्र छापने और अजमेर की कम्प्यूटर फर्म माइक्रोनिक को अभ्यर्थियों से आवेदन मांगने से लेकर ओएमआर शीट OMR Sheet को जांचने तक का काम दिया गया। यानी इन दोनों फर्मों ने ही रीट परीक्षा का काम किया।

कंपनी भाजपा शासन में हो चुकी ब्लैक लिस्टेड

बता दें कि काम में लापरवाही बरतने के आरोप में गत भाजपा शासन में इन फर्मों से शिक्षा बोर्ड ने काम करवाना बंद कर दिया था। कहा जा सकता है कि इन दोनों को शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने ब्लैक लिस्टेड मान लिया था। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि सुभाष गर्ग जब पूर्व में तीन वर्ष तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे, तब इन्हीं दोनों फर्मों से शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के काम करवाते रहे। वहीं रीट परीक्षा के समय बोर्ड अध्यक्ष के पद पर डीपी जारोली कार्यरत थे।

अब ऐसे में ईडी की पूछताछ में जारोली को बताना होगा कि किस लालच और दबाव में रीट परीक्षा का कार्य कोलकाता की सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस और अजमेर की कम्प्यूटर फर्म माइक्रोनिक को दिया गया?

दस—दस लाख में बिका पेपर

आपको मालूम होगा कि रीट परीक्षा के प्रश्न पत्र जयपुर के शिक्षा संकुल स्थित रीट के अस्थाई दफ्तर से लीक हुए थे। बोर्ड ने यहीं पर प्रश्न पत्रों के लिए स्ट्रांग रूम बनाया था। एक प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले 10-10 लाख रुपए में बिका। घोटाले में हवाला से भी पैसों का लेनदेन हुआ, इसीलिए यह मामला ईडी की जांच के दायरे में आया है। ईडी ने जिस तरह से मामला दर्ज किया है, उससे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की केंद्रीय जांच एजेंसियों के प्रति नाराजगी और बढ़ेगी।

गहलोत लगा चुके हैं एजेंसियों पर दुरुपयोग का आरोप

गहलोत पहले ही जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप केंद्र सरकार पर लगाते रहे हैं। स्वाभाविक है कि जब मंत्रियों को समन देकर बुलाया जाएगा, तब राज्य सरकार की बदनामी होगी। एसओजी ने भी अपनी जांच में करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात को स्वीकार किया है। एसओजी ने जहां अपनी जांच समाप्त की है, वहीं से ईडी अपनी जांच शुरू करेगी। ईडी की जांच के दौरान डीपी जारौली का भी पता चल जाएगा।

बोर्ड अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के बाद जारोली का कहना था कि जयपुर में गैर सरकारी व्यक्ति प्रदीप पाराशर और रामकृपाल मीणा को रीट का समन्वयक बनवाने में राजनीतिक दखल था। इस बयान के बाद से ही जारौली लापता हैं, लेकिन अब ईडी की जांच में तो सामने आना ही पड़ेगा।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *