वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया भजनलाल सरकार का पहला बजट, युवाओं को दिया 70 हजार नौकरियों का तोहफा

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया भजनलाल सरकार का पहला बजट, युवाओं को दिया 70 हजार नौकरियों का तोहफा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को भजनलाल सरकार ने अपना पहला अंतरिम बजट 2024 पेश किया। बजट में प्रदेश के युवाओं को नौकरियों को लेकर बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है। वहीं युवाओं की काउंसिंग के लिए समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र बनाए जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पूर्ववर्ती सरकार के पेपर घोटाले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक जैसी घटनाएं होने और समय पर पेपर का आयोजन नहीं होने से युवाओं के साथ अन्याय हुआ। इससे युवाओं में गहरा असंतोष है। हमने सरकार बनाते ही पेपर लीक जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए दोषियों को सजा दिलाने के लिए एसआईटी का गठन किया। उन्होंने कहा कि युवा हमारे कर्णधार है। उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी के साथ प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं समय पर कराने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग का वार्षिक भर्ती परीक्षा का कलेंडर जारी किया जाएगा। दुग्ध उत्पादक किसानों को पशुओं के संरक्षण के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख का निःशुल्क ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

Share

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *