लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच राजस्थान पुलिस (rajasthan police) ने प्रदेश के लोगों को राहत देने कि लिए तकनीक का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से एक मोबाइल एप जारी की गई है। जिसका नाम है ‘राजकोप सिटिजन एप’ RajCop Citizen App इसके माध्यम से आप पुलिस से घर से बाहर निकलने की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
यदि जरूरी काम से बाहर निकलना हो तो पुलिस विभाग की ओर से जारी इस ‘एप’ पर ‘पास’ के लिए आवेदन करें। उसके बाद संबंधित अधिकारी इस बात की पुष्टि करेंगे कि आवेदनकर्ता को पास जारी करना उचित है अथवा नहीं। उसके बाद ही उसकी जरूरत को देखते हुए आवेदन कर्ता के घर पर ही पास पहुंच जाएगा। उसके बाद वह घर से आसानी से बाहर निकल सकते हैं। इस एप को ‘प्ले स्टोर एवं एप स्टोर’ से डाउनलोड़ किया जा सकता है।
बिना पास बाहर निकलने पर पुलिस आपकी गाड़ी को सीज कर सकती है। साथ ही अनावश्यक बाहर पाए जाने पर केस भी दर्ज किया जा सकता है। इसलिए एप पर आवेदन करने से पहले भी यह सुनिश्चित कर लें कि आपका काम कितना आवश्यक है। बेवजह एप पर अप्लाई करने से बचें।