– मुख्यमंत्री ने फसल खरीद को लेकर जताई चिंता।
प्रदेश में आज बुधवार शाम 6 बजे तक करीब 20 नए मामले आए हैं। इसी के साथ राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 363 पर जा पहुंचा है। आज जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बांसवाड़ा से ये नए मामले सामने आए हैं। जयपुर के रामगंज में अब मीडिया को पास के आधार पर ही प्रवेश मिल सकेगा। यहां के हालात को देखते हुए नियमों को कड़ा कर दिया गया है।
वहीं प्रदेश में जल्द ही भीलवाड़ा मॉडल को शुरू किया जाएगा। जिसकी तारीफ आज पूरे देश में हो रही है। जिस तरह से एक एपिसेंटर से भीलवाड़ा उबरता हुआ दिखाई दे रहा है वह काबिल ए तारीफ बन गया है। आज यहां से करीब 9 मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने की खबर सामने आई है। अब इन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर कुछ दिन होम आइसोलेशन में ही रखा जाएगा।
फसल खरीद को लेकर चिंता :
बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने किसानों की फसल खरीद को लेकर मंत्रियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करी। इस दौरान संबंधित सभी मंत्री इस वीसी में मौजूद रहे। इसमें गहलोत ने रबी की फसल खरीद को लेकर चिंता व्यक्त की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बता दें कि प्रदेश में रबी की फसल खरीद चरणबद्ध तरीके से करने का फैसला किया है।
प्रदेश में समर्थन न्यूनतम समर्थन मूल्य और खुली खरीदी 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। यह खरीद प्रदेश की करीब 800 मंडियों के माध्यम से होगी। खरीद के दौरान किसानों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष खयाल रखा जाएगा।
एक नजर कोरोना रोगियों की स्थिति पर :
वहीं बाहर से लाए गए लोगों में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 36 बनी हुई है। इनमें से 21 जोधपुर में हैं और 15 जैसलमेर में हैं। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव शामिल हैं।
राजस्थान में अब तक 17,638 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 363 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 874 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में कुल 45 रोगी ठीक हो चुके हैं। इन ठीक हुए रोगियों में सबसे अधिक संख्या भीलवाड़ा की है।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- जयपुर — 118
- भीलवाड़ा — 27
- झुंझुनूं — 23
- जोधपुर — 52
- अजमेर — 05
- डूंगरपुर — 05
- प्रतापगढ़ — 02
- पाली — 02
- सीकर — 01
- चूरू — 11
- अलवर — 05
- टोंक — 20
- भरतपुर — 08
- धौलपुर — 01
- बीकानेर — 20
- उदयपुर — 04
- दौसा — 06
- जैसलमेर — 29
- बांसवाड़ा — 10
- नागौर — 01
- करौली — 01
- कोटा — 10