राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को एक और नई सौगात देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अंतर्गत राजस्व मंडल पटवार 2019 की सीधी भर्ती निकाल दी है। इसके तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 4207 पदों पर नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इससे एक दिन पहले ही सरकार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 5 हजार पदों की भर्ती निकाल चुकी है।
शैक्षणिक योग्यता में ये किया बदलाव :
पटवार परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले 12वीं पास होना जरूरी था, लेकिन इस वर्ष से इसके लिए ग्रेज्युएट यानि स्नातक होने के साथ—साथ कम्प्यूटर का कोर्स होना भी अनिवार्य होगा। योग्यता में बदलाव से अब केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिनकी ग्रेज्युएशन पूरी हो चुकी होगी।
जनवरी से कर सकेंगे आवेदन :
भर्ती के लिए 20 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे जो 19 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा में 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगी। फिलहाल परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है।