Rajasthan Police Constable exam 2020: इंटरनेट आज के समय में एक ऐसी प्राथमिकता बन गई है कि इसके बगैर एक दिन भी रह पाना नामुमकिन प्रतीत होता है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में 6 से 8 नवंबर तक इंटरनेट सेवा को बंद रखने की बात सामने आई थी। हालांकि इसके पीछे की वजह प्रदेश में आयोजित होने जा रही पुलिस की परीक्षा में नकल को रोकना था। मगर लगातार 3 दिनों के लिए आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती, इसलिए अब इसे कैंसिल कर दिया गया है।
बहरहाल अब डीजीपी M L Lather के नेतृत्व में एसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने 6, 7 और 8 नवंबर को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी है कि परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा को बंद नहीं रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही जैमर का प्रयोग भी किया जाएगा। DGP के अनुसार इन 3 दिनों में परीक्षा को सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है।