झालावाड़. प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। सरकार ने भी हालात को देखते हुए तुरंत प्रभाव से गिरदावरी के निर्देश दे दिए थे। ऐसे में कई जिलों से कलेक्टर्स ने अपने जिले की रिपोर्ट सरकार को दे दी है। शनिवार को झालावाड़ जिले के किसानों के लिए करीब 8 करोड़ रुपए के अनुदान की स्वीकृति कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा जारी की गई।
झालावाड़ प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा अकलेरा, असनावर, बकानी, डग, गंगधार, झालरापाटन, खानपुर,मनोहरथाना, पचपहाड़, पिड़ावा, रायपुर व सुनेल तहसील क्षेत्र में खरीफ फसल वर्ष 2019 के दौरान 50 से 75 प्रतिशत फसल खराबा वाले 17 हजार 947 लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए 7 करोड़ 78 लाख 11 हजार 359 रुपए कृषि अनुदान राशि के रूप में वितरण हेतु वित्तीय स्वीकृति जिला कलक्टर द्वारा जारी कर दी गई है।