– सीएम ने कहा जांच की रफ्तार और बढ़ाई जाएगी..
राजस्थान प्रदेश के मुखिया ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने 10 लाख रैपिड टेस्ट किट का आर्डर दिया था। जिनमें से 2 लाख टेस्ट किट राजस्थान को मिल चुके हैं। इससे जांच की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के उपाय एवं प्रदेश में कुछ उद्योगों को शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही जो लोग रास्ते में अटके हैं अथवा दूसरे प्रदेशों में अटके हुए हैं। उन्हें राजस्थान लाने और लोगों को घर पहुंचाने का काम भी किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई है।
सीएम ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के इस दौर में मीडिया ने लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका अदा की है।
आज प्रदेश में 108 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से प्रदेश के हॉटस्पॉट बने जयपुर में 83 पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां रामगंज से निकलकर वायरस की पहुंच राजापार्क और खोनागोरियन तक जा पहुंची हैं। जहां आज एक—एक केस पॉजिटिव पाए गए। राजधानी में यह आंकड़ा अब 453 हो चुका है। वहीं जोधपुर से भी आज 13 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संख्या 95 पर जा पहुंची है। वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो कोरोना रोगियों का यह आंकड़ा 1,005 हो गया है।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 83, टोंक में 12, जैसलमेर में 01, जोधपुर में 13, झालावाड़ में 02, झुंझुनूं में 01 और कोटा में 08 केस पॉजिटिव मिले हैं।
ये भी पढ़ें :
राजस्थान में अब तक 34,928 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1,005 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 4,547 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में 147 रोगियों को पॉजिटिव से नेगेटिव किया जा चुका है। वहीं इनमें से 74 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 05
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 59
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 20
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 34
- चूरू — 14
- दौसा — 11
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 453
- जैसलमेर — 30
- झुंझुनूं — 32
- जोधपुर — 95
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 02
- टोंक — 59
- उदयपुर — 04
- नागौर — 06
- कोटा — 57
- झालावाड़ — 17
- हनुमानगढ़ — 02