– चिकित्सा मंत्री बोले घबराने की कोई बात नहीं..
प्रदेश में कल लॉकडाउन का पहला दौर समाप्त हो जाएगा। लेकिन अभी हटेगा या जारी रहेगा इसका फैसला सरकार ने फिलहाल केंद्र पर छोड़ दिया है। आज प्रदेश में 93 नए मामले केवल 07 जिलों प्राप्त हुए हैं। आज सबसे अधिक 31 मामले जोधपुर और 29 मामले जयपुर से मिले हैं। वहीं बांसवाड़ा से 5 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 897 पर जा पहुंची है।
चिकित्सा मंत्री ने फिर कहा..
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। सरकार का लक्ष्य रोजाना 10 हजार जांच करने का है। ऐसे में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन किसी प्रकार की चिंता न करें। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर को जिला स्तर पर लोगों को क्वारेंटाइन करने एवं उनके खाने से लेकर मनोरंजन की व्यवस्था करने को कहा गया है।
प्रदेश में ये जिले बने हॉटस्पॉट :
एक एक कर राजस्थान में 25 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में अब 12 जिले ही ऐसे रह गए हैं जिनमें कोरोना रोगियों की संख्या 10 से कम है। हॉटस्पॉट बने जिलों में राजधानी जयपुर का स्थान सबसे आगे है। दूसरा स्थान अब टोंक की जगह जोधपुर ने ले लिया है। जहां आज सर्वाधिक केस मिले। वहीं तीसरे एवं चौथे स्थान पर बांसवाड़ा और कोटा जिले हैं।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 29, टोंक में 12, जैसलमेर में 01, बांसवाड़ा में 07, दौसा में 03, जोधपुर में 31, झालावाड़ में 01, भरतपुर में 10 और कोटा में 09 केस पॉजिटिव मिले हैं।
ये भी देखें :
वहीं बाहर से लाए गए लोगों की संख्या में 02 का इजाफा होते हुए यह संख्या अब 54 हो गई है। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव और हैं।
राजस्थान में अब तक 31,804 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 897 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 2250 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में 133 रोगियों को पॉजिटिव से नेगेटिव किया जा चुका है। वहीं इनमें से 63 को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 05
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 59
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 20
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 34
- चूरू — 14
- दौसा — 11
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 370
- जैसलमेर — 29
- झुंझुनूं — 31
- जोधपुर — 82
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 02
- टोंक — 59
- उदयपुर — 04
- नागौर — 06
- कोटा — 49
- झालावाड़ — 15
- हनुमानगढ़ — 02