– नागौर और कोटा में 1-1 व्यक्ति की मौत..
राजस्थान में आज करीब 5 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 98 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राजधानी जयपुर का रामगंज एरिया फिर से सक्रिय हो गया। और यहां से 29 लागों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि कल यहां 13 लोग ही पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन बड़ी खबर ये है कि आज शहर के अन्य इलाकों से अब के सर्वाधिक 21 मरीज निकलकर आए। वहीं जोधपुर में भी आज नए मामलों की संख्या 32 रही। वहीं आज भी प्रदेश में 2 लोगों की जान गई। इनमें 1 मरीज कोटा और 1 मरीज नागौर का था।
अब बात करते हैं आज प्रदेश में आए कुल 98 पॉजिटिव केसों की। कल यह संख्या 127 थी। जयपुर आज फिर से मरीजों की संख्या में विस्फोट देखने को मिला। यहां कुल 50 नए मरीज सामने आए। वहीं जोधपुर में भी यह आंकड़ा आए दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अब कुल कोरोना रोगियों की संख्या 1576 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 57,290 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 25 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 50, जोधपुर में 32, बांसवाड़ा में 1, टोंक में 1, झुंझुनूं में 2, अजमेर में 1, नागौर में 3 और कोटा में 7 केस पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 1 बाहर से लाए हुए व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 24
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 61
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 102
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 37
- चूरू — 14
- दौसा — 13
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 585
- जैसलमेर — 32
- झुंझुनूं — 39
- जोधपुर — 260
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 02
- टोंक — 96
- उदयपुर — 04
- नागौर — 61
- कोटा — 106
- झालावाड़ — 20
- हनुमानगढ़ — 03
- सवाईमाधोपुर — 05