– प्रदेश में अब 26 जिले कोरोना की चपेट में आए..
राजस्थान में आज करीब साढ़े तीन हजार सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 127 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जोधपुर और भरतपुर में कोरोना मरीजों विस्फोट आज भी देखने को मिला। वहीं जयपुर के रामगंज से आज फिर 13 नए मामले सामने आए और शहर के अन्य इलाकों से 3 केस। वहीं जोधपुर में भी आज 48 नए केस सामने आए। इससे अब यहां कुल रोगियों की संख्या 228 पर जा पहुंची है। वहीं आज प्रदेश में 2 लोगों की जान गई। दोनों मरीज राजधानी जयपुर के थे।
अब बात करते हैं आज प्रदेश में आए कुल 128 पॉजिटिव केसों की। कल यह संख्या 122 ही थी। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण में सवाईमाधोपुर जिला और जुड़ गया। इसी के साथ अब 26 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। भीडवाड़ा में आज एक जोधपुर से आए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिली है। प्रदेश में अब कुल कोरोना रोगियों की संख्या 1478 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 51,614 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 23 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
राजधानी जयपुर में आज कुल 16 नए केस मिले। इनमें से 13 केस रामगंज के कई इलाकों से मिले। वहीं 1 केस सांगानेर के कागजी मोहल्ला से, 1 आरडी हॉस्टल और 1 राजापार्क से मिला।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 16, जोधपुर में 48, भरतपुर में 17, बीकानेर में 2, जैसलमेर में 1, झुंझुनूं में 1, अजमेर में 5, नागौर में 27, झालावाड़ और कोटा में 2-2 केस पॉजिटिव मिले हैं। पहली बार सवाईमाधोपुर से 5 केस सामने आए।
भरतपुर का बयाना क्षेत्र नया हॉटस्पॉट :
प्रदेश में भरतपुर की बयाना तहसील का कसाईपाड़ा क्षेत्र नए हॉटस्पॉट के रूप में निकलकर आया है। आपको बता दें कि यहां 7 अप्रैल को केवल 3 लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। और अब पिछले 17 दिन के भीतर ही यहां करीब 95 नए केस आ चुके हैं। इसके साथ ही जिले में यह आंकड़ा अब 102 पर पहुंच गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक सीएम गहलोत की ओर से कोई बयान नहीं मिल पाया है।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 23
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 60
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 102
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 37
- चूरू — 14
- दौसा — 13
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 535
- जैसलमेर — 32
- झुंझुनूं — 37
- जोधपुर — 228
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 02
- टोंक — 95
- उदयपुर — 04
- नागौर — 58
- कोटा — 99
- झालावाड़ — 20
- हनुमानगढ़ — 03
- सवाईमाधोपुर — 05