– आज सर्वाधिक 98 नए केस, जयपुर में संख्या हुई 221
राजस्थान में कोरोना रोगियों का आंकड़ा आए दिन नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में करीब 80 नए मामले सामने आए थे, लेकिन शुक्रवार को एक ही दिन में पॉजिटिव मिले कोरोना रोगियों की यह संख्या 98 पर पहुंच गई। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा भूमिका राजधानी जयपुर से देखी जा रही है। जहां एक ही दिन में 53 मामले निकलकर सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 561 पर जा पहुंचा है। इनमें अकेले जयपुर से 221 मामले हैं।
आज कहां कहां मिले पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 53, झालावाड़ में 03, जैसलमेर में 08, बाहर लाए हुए लोगों में 08, जोधपुर में 09, बांसवाड़ा में 12, भरतपुर में 01, अलवर में 01, दौसा में 01, जैसलमेर में 08, कोटा में 02 पॉजिटिव केस मिले हैं।
यहां खुशी यहां टेंशन :
प्रदेश में कोरोना के एपिसेंटर के रूप में सामने आए भीलवाड़ा से रोज कोई न कोई खुशखबरी मिल रही है तो वहीं राजधानी जयपुर में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बने रामगंज से प्रशासन की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। इधर भीलवाड़ा से मिली खबर में आज सभी 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। तो वहीं रामगंज से 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जो एक चिंताजनक विषय है।
ये भी देखें :
वहीं बाहर से लाए गए लोगों में आज 08 की रिपोर्ट और पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब इनकी संख्या 42 से बढ़कर 50 हो गई है। इनके अलावा 2 इटालियन पॉजिटिव और हैं।
राजस्थान में अब तक 22,349 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 561 संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 1090 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अब तक प्रदेश में करीब 72 से अधिक रोगी ठीक हो चुके हैं। इन ठीक हुए रोगियों में सबसे अधिक संख्या भीलवाड़ा की है।
जानें कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 05
- अलवर — 06
- बांसवाड़ा — 24
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 09
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 20
- चूरू — 11
- दौसा — 07
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 221
- जैसलमेर — 27
- झुंझुनूं — 31
- जोधपुर — 43
- करौली — 02
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 01
- टोंक — 27
- उदयपुर — 04
- नागौर — 01
- कोटा — 19
- झालावाड़ — 12