– जोधपुर बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट..
राजस्थान में आए दिन कोरोना के नए नए स्थान हॉटस्पॉट के रूप में देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि सबसे पहले प्रदेश में भीलवाड़ा को कोरोना के एपिसेंटर के रूप में देखा गया था। उसके बाद दूसरा और सबसे बड़ा हॉटस्पॉट का केंद्र बना राजधानी जयपुर का रामगंज। इसके बाद अब दो जिले जोधपुर और टोंक भी इसी राह पर दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह से यहां रोजाना के नए केस सामने आ रहे हैं। उसे देख स्थिति गंभीर लग रही है।
अब बात करते हैं आज प्रदेश में आए कुल 98 पॉजिटिव केसों की। आज ये नए केस 9 जिलों से सामने आए हैं। राहत की खबर ये है कि पिछले कई दिनों से भीलवाड़ा से कोई नया केस सामने निकलकर नहीं आया है। वहीं राजधानी जयपुर से भी पिछले दो दिन से नए मामलों में भारी कमी देखने को मिली है। अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 1229 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 42,847 लोगों के सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं।
राजधानी जयपुर में आज कुल 8 नए केस मिले। इनमें 1 मानसरोवर से, 1 वैशाली नगर से, 1 जमवारामगढ़ से, 1 शास्त्री नगर स्थित नाहरी का नाका से, 1 एमडी रोड से, 2 कुंदीगर भैंरू का रास्ता से और 1 पॉजिटिव गंगापोल से सामने आया है।
आज कहां-कितने पॉजिटिव :
प्रदेश में आज जयपुर में 8, टोंक में 22, जोधपुर में 38, झुंझुनूं में 1, झालावाड़ में 1, दौसा में 1, अजमेर में 9, नागौर में 6 और कोटा में 6 केस पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा 6 लोग बाहर से लाए लोगों में और पॉजिटिव मिले हैं।
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 15
- अलवर — 07
- बांसवाड़ा — 59
- बाड़मेर — 01
- भरतपुर — 43
- भीलवाड़ा — 28
- बीकानेर — 35
- चूरू — 14
- दौसा — 13
- धौलपुर — 01
- डूंगरपुर — 05
- जयपुर — 494
- जैसलमेर — 30
- झुंझुनूं — 36
- जोधपुर — 154
- करौली — 03
- पाली — 02
- प्रतापगढ़ — 02
- सीकर — 02
- टोंक — 93
- उदयपुर — 04
- नागौर — 14
- कोटा — 92
- झालावाड़ — 18
- हनुमानगढ़ — 02