– प्रदेश में बूंदी एकमात्र जिला जहां कोरोना रोगियों की संख्या सबसे कम..
लॉकडाउन के बाद अब कोरोना पर लगाम लगती मुश्किल दिखाई दे रही है। आज की स्थिति को देखकर तो यही लग रहा है। आज प्रदेश और राजधानी दोनों ने कोरोना मरीजों की संख्या के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 369 कोरोना के मामले सामने आए तो वहीं अकेले राजधानी जयपुर में ही 100 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद रही सही कसर जोधपुर, भरतपुर और अब पाली ने पूरी कर दी।
जयपुर में एक मकान से 26 पॉजिटिव :
राजधानी के सुभाष चौक इलाके से एक ही मकान में रह रहे 26 लोगों की रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव आई। यह खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। और तुरंत प्रभाव से इलाके में सख्ती को बढ़ा दिया गया। इसके अलावा जयपुर के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोटपूतली, बस्सी, शाहपुरा और चाकसू में कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस तरह से यहां कोरोना मरीजों की संख्या 2360 हो चुकी है।
बूंदी में सबसे कम मरीज :
प्रदेश में आज जोधपुर से 65 मामले और भरतपुर से 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं पाली में एक बार फिर से मरीजों की संख्या हुआ और आज 39 मरीजों के साथ ही यहां कुल मरीज 641 हो गए। प्रदेश में अब बूंदी एक मात्र ऐसा जिला है जहां कोरोना मरीजों की संख्या केवल सिंगल डिजिट में यानि 8 ही है।
राजफैड के कार्मिकों ने दिया 1 दिन का वेतन :
आज निवास पर सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष’ के लिए 2 लाख 18 हजार 735 रुपए का चैक भेंट किया। आंजना ने बताया कि यह राशि राजफैड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने एक दिन के वेतन से एकत्र की है। इस सहयोग के लिए राजफैड के कार्मिकों का सीएम ने आभार जताया।
जयपुर में आज शतक :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 377
- अलवर — 169
- बांसवाड़ा — 90
- बारां — 61
- बाड़मेर — 111
- भरतपुर — 783
- भीलवाड़ा — 178
- बीकानेर — 115
- बूंदी — 08
- चित्तौड़गढ़ — 198
- चूरू — 161
- दौसा — 73
- धौलपुर — 72
- डूंगरपुर — 381
- गंगानगर — 10
- हनुमानगढ़ — 30
- जयपुर — 2360
- जैसलमेर — 76
- जालौर — 172
- झालावाड़ — 331
- झुंझुनूं — 175
- जोधपुर — 1944
- करौली — 33
- कोटा — 531
- नागौर — 512
- पाली — 641
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 162
- सवाईमाधोपुर — 45
- सीकर — 299
- सिरोही — 211
- टोंक — 175
- उदयपुर — 587