– प्रदेश में मौत का आंकड़ा हुआ 292..
कोरोना जिले दर जिले विस्फोट करता हुआ आगे बढ़ता जा रहा है। कोरोना ने भरतपुर के बाद अलवर और अब धौलपुर में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि सर्वाधिक मामलों की बात करें तो आज भरतपुर से ही 61 मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरा नंबर धौलपुर का रहा। यहां से काफी दिनों के बाद आज एक साथ 44 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा जयपुर—जोधपुर में आज मामले पहले के मुकाबले हल्के रहे।
प्रदेश में आज :
प्रदेश में रविवार रात तक 293 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। कल यह संख्या 333 की थी। और इसमें सर्वाधिक मामले जोधपुर से मिले थे। कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक 12 हजार 694 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में सोमवार को 6 लाख लोग हो जाएंगे, जिनके सैंपल लिए गए। वहीं प्रदेश में कल के मुकाबले आज एक्टिव रोगियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। प्रदेश में अब कुल 2 हजार 836 रोगी एक्टिव हैं।
सरकार की चल रही वोटिंग क्लास :
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के चलते इन दिनों विधायक मंत्रियों की वोटिंग की क्लास चल रही है। जिसमें सरकार पूरे मन से यह सीखने का प्रयास कर रही है कि वोट गलती से भी किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को न चला जाए। एक एक विधायक मंत्री का फिजिकल टेस्ट कर यह देखा जा रहा है कि किसी के हाथ ज्यादा हिलते डुलते तो नहीं है। इसलिए उनकी एक्सरसाइज का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही एक्सरसाइज के बाद उन्हें डाइट अच्छी मिल सके, इसके लिए फाइव स्टार सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
जयपुर में आज 27 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 424
- अलवर — 262
- बांसवाड़ा — 90
- बारां — 62
- बाड़मेर — 133
- भरतपुर — 998
- भीलवाड़ा — 190
- बीकानेर — 130
- बूंदी — 09
- चित्तौड़गढ़ — 201
- चूरू — 189
- दौसा — 87
- धौलपुर — 154
- डूंगरपुर — 388
- गंगानगर — 20
- हनुमानगढ़ — 36
- जयपुर — 2532
- जैसलमेर — 81
- जालौर — 193
- झालावाड़ — 342
- झुंझुनूं — 218
- जोधपुर — 2181
- करौली — 42
- कोटा — 545
- नागौर — 552
- पाली — 763
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 166
- सवाईमाधोपुर — 58
- सीकर — 376
- सिरोही — 298
- टोंक — 180
- उदयपुर — 603