– अलवर के बाद सीकर में भी बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा..
प्रदेश में आज रात 8.30 बजे तक कोरोना के 230 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक मामले आज सिरोही में मिले। जिसकी संख्या रही 47, वहीं जयपुर और जोधपुर से 29-29 कोरोना मरीज सामने आए। अलवर में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 32 रहा। वहीं सीकर में भी आज कोरोना मरीजों के नए मामलों में उछाल देखा गया। यहां से भी 24 मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना मामलों का ग्राफ 12 हजार 68 मरीजों का हो चुका है।
इन 8 जिलों नहीं मिला कोई भी पॉजिटिव :
प्रदेश से अच्छी खबर ये रही कि आज 8 जिलों से कोरोना की एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। इनमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, पाली और प्रतापगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा राजसमंद, करौली, दौसा, भीलवाड़ा, भरतपुर और बाड़मेर से केवल 1-1 व्यक्ति रिपोर्ट ही पॉजिटिव मिली।
एक नजर यहां भी :
प्रदेश में अब तक कुल 5 लाख 71 हजार 543 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से अभी 3 हजार 435 की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 2 हजार 785 केस एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक कुल 272 लोगों की कोरोना से डेथ हो चुकी है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव माइग्रेंट्स की बात करें तो ये संख्या 3 हजार 416 की है।
सरकार, सरकार बचाने में लगी :
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है उधर सरकार, सरकार बचाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री ने भी अब सीएमआर छोड़ दिया है जहां से वह रोजाना कोरोना को लेकर संवाद करते थे। आज होटल में ही उन्होंने पत्रकारों से बात की। इसके अलावा कई मंत्री टेबलों पर चर्चा करते हुए मशगूल दिखाई दिए। तो वहीं कई विधायक एक दूसरे के बारे में और अधिक जानते हुए भी देखे गए।
जयपुर में आज 29 :
जानें प्रदेश में कहां कितने पॉजिटिव :
- अजमेर — 404
- अलवर — 247
- बांसवाड़ा — 90
- बारां — 62
- बाड़मेर — 117
- भरतपुर — 898
- भीलवाड़ा — 186
- बीकानेर — 121
- बूंदी — 09
- चित्तौड़गढ़ — 199
- चूरू — 180
- दौसा — 76
- धौलपुर — 96
- डूंगरपुर — 385
- गंगानगर — 19
- हनुमानगढ़ — 34
- जयपुर — 2478
- जैसलमेर — 79
- जालौर — 185
- झालावाड़ — 340
- झुंझुनूं — 202
- जोधपुर — 2076
- करौली — 36
- कोटा — 541
- नागौर — 527
- पाली — 687
- प्रतापगढ़ — 14
- राजसमंद — 166
- सवाईमाधोपुर — 54
- सीकर — 348
- सिरोही — 266
- टोंक — 178
- उदयपुर — 597