– कोरोना ड्यूटी के दौरान शिक्षक चींटियों के लिए आटा डालने की ड्यूटी भी कर चुके हैं..
राजस्थान में शिक्षकों को लेकर सरकार एवं प्रशासन अजीबोगरीब फरमान निकालते रहे हैं। कोरोना के चलते शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी के आदेश दिए गए थे। जिसमें आंकड़े इकट्ठा करने से लेकर कई तरह की ड्यूटियां दी गई थीं। इसी के चलते हिंडौन-करौली के एक विद्यालय में शिक्षिकाओं की चीटियों के लिए आटा और पक्षियों के लिए पानी डालने की ड्यूटी स्कूल के प्रधानाध्यापक को लगानी पड़ी थी।
वहीं अब कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी द्वारा स्थानीय 6 स्कूलों के शिक्षकों को गठित टीम के साथ क्षेत्र में टिड्डी भगाने का हुनर सिखाएंगे। यानि शिक्षकों को भी अब टिड्डियों पर निगरानी रखनी होगी। इस दौरान स्थानीय डीजे वालों को भी पाबंद करने के आदेश जारी किए गए थे। आदेश जारी होने के 6 दिन बाद यह बात सामने आई है। बता दें कि यह आदेश 22 मई को निकाले गए थे।
उपखंड अधिकारी ने जारी किए गए आदेश में लिखा है कि कोटा जिले के पडोसी जिले झालावाड़ एवं बूंदी में पिछले कुछ दिनों से लगातार टिड्डी दलों का आगमन हो रहा है। आगे भी हवा के रुख के साथ उपखंड क्षेत्र इटावा में टिड्डी दल के आगमन की संभावना बनी हुई है।
इससे इटावा उपखंड क्षेत्र में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना बनी हुई है। इससे बचाव हेतु प्रधानाचार्य, कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी और वीडीओ की एक संयुक्त टीम गठित की गई है। यह टीम अपने अपने क्षेत्रों में किसानों को टिड्डी बचाव के तरीके बताना सुनिश्चित करेगी।