मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजस्थान के 7 जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश का अनुमान है। इनमें प्रदेश के कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, टोंक, जयपुर और सवाई माधोपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। बता दें कि सोमवार की सुबह राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक-दो दिनों में मानसून के सक्रिय होने का अनुमान है। जिससे राजस्थान के पूर्वी एवं पश्चिमी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसलिए आने वाले दिनों के लिए विभाग की ओर से कई जिलों में चेतावनी भी जारी कर दी है। अनुमान है कि बुधवार से पश्चिम राजस्थान के पाली, जालोर एवं बाड़मेर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, सिरोही, बूंदी एवं कोटा जिले में आगामी एक-दो दिन में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश देखी जा सकती है। इसके अलावा उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में भी बारिश का अनुमान है।